Adah Sharma येलो पैंट सूट में अदायें बिखेरती आईं नजर, अपने सुपर कूल ब्लैजर में दिख रही हैं बेहद अलग

Adah Sharma Looks: एक्ट्रेस अदा शर्मा इंस्टाग्राम पर आएदिन एक के बाद एक ग्लैमरस लुक्स में नजर आती रहती हैं. कभी एथनिक कुर्ती तो कभी बोल्ड ड्रेस, अदा (Adah Sharma) के लिए किसी भी लुक में छा जाना बाएं हाथ का खेल है. इस येलो पैंट सूट से भी अदा ने एकबार फिर ये साबित कर दिया है. इस पैंट सूट का येलो ब्लैजर और वाइड लेग बॉटम उनकी बॉडी को कोंम्लिमेंट कर रहै हैं, वहीं प्लंज नेकलाइन का टॉप इस पूरे आउटफिट को बोल्ड लुक दे रहा है. अदा के वैवी बॉब कट बालों से इस ब्राइट येलो कलर के अटायर को परफेक्ट फंकी वाइब भी मिल रही है.

अदा के आउटफिट्स (Adah Sharma outfits) की एक खास बात ये भी होती है कि वे चाहे कितने ही सिंपल हों अदा उनमें अपने स्टाइल का तड़का जरूर लगा देती हैं. बिल्कुल वैसे ही जैसे उन्होंने इस येलो और ब्लैक पोल्का डॉट साड़ी में बैकलेस स्ट्रिंग्स वाला ब्लाउज पहनकर लगाया है. इस साड़ी के साथ उन्होंने कोहनी तक के लेदर ग्लव्स भी पहने हैं, वैसे ही जैसे अक्सर गाउन के साथ पहने जाते हैं.

screenshot 20250421 0005008866705274191243981

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles