Aamir Khan: जब आमिर खान को समझ आई सिर झुकाकर नमस्कार करने की ताकत, बोले- मैं मुसलमान हूं और मुझे आदाब….

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने अभिनय के अलावा अपने आचरण से भी सभी के दिलो पर राज करते आए हैं। हाल ही में आमिर खान ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में शिरकत करने गए। इस दौरान आमिर ने कई मुद्दों के बारे में बताया। लेकिन जब बात पंजाब की आई तो आमिर ने तुरंत अपना एक किस्सा सुनाया। दरअसल, आमिर की फिल्म ‘दंगल’ की ज्यादातर शूटिंग पंजाब में हुई है। आमिर ने बताया कि जब वह पंजाब में शूटिंग करने जाते थे तो लोग उन्हें अपने दरवाजों पर खड़े रहकर उन्हें हाथ जोड़कर नमस्ते किया करते थे।

दंगल की शूटिंग को किया याद
आमिर खान ने कपिल शर्मा के शो पर बताया कि जब अपनी फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग कर रहे थे, तो उन्हें वहां पर बहुत अच्छा लगा। आमिर ने कहा, ”पंजाब के लोग बहुत अच्छे और प्यारे हैं उन्होंने ना ही मुझे कभी परेशान किया और ना ही कभी किसी भी तरह की कोई दिक्कत खड़ी हुई।” आमिर ने बताया जब भी वह सुबह फिल्म की शूटिंग के लिए जाते थे तो लोग उनको हाथ जोड़कर नमस्कार करते थे और जब वह रात में शूटिंग से वापस आते थे तब भी पंजाब के लोग उन्हें हाथ जोड़कर गूट नाइट किया करते थे। पंजाब के लोगों का नमस्कार और गूट नाइट करने का सिलसिला तकरीबन डेढ़ महीने तक चला।

पंजाब के लोग है प्यारे…
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के शो में बैठे सरदारों को देखकर आमिर ने कहा कि आप लोग बहुत अच्छे हैं। आगे आमिर ने बताया कि ‘दंगल’ फिल्म की शूटिंग के दौरान पंजाब के लोगों ने उन्हें कभी भी किसी भी तरह से कोई परेशानी नहीं दी थी। वह सभी लोग अपने दरवाजों पर चुपचाप खड़े होकर हाथ जोड़कर नमस्कार किया करते थे। आमिर ने कहा कि, ”मैं मुसलमान हूं तो मेरी हाथ जोड़ने की आदत नहीं है। मेरी हाथ उठाकर सलाम करने की आदत है। आदाब करने की आदत है”। लेकिन उन डेढ़ महीनों के शूट के दौरान मुझे सिर झुकाकर हाथ जोड़ने की ताकत समझ में आई।

img 20240428 1649501331042342927295833

आमिर खान की आने वाली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करे तो आमिर जल्द ही ‘महाभारत’ महाकाव्य पर फिल्म बनाएंगे। इस फिल्म को आमिर खान और निर्देशक एसएस राजामौली साथ मिलकर बनाएंगे। इसके अलावा आमिर खान ‘लाहौर 1947’ का निर्माण करेंगे। इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे। आमिर खान साउथ की फिल्मों में भी नजर आ सकते है। इस फिल्म का नाम होगा ‘एनटीआर 31’। हालांकि अभी इस फिल्म को लेकर आमिर की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles