BSNL 4G-5G को कब किया जाएगा लॉन्च, TCS ने कर दिया बड़ा ऐलान
बीएसएनएल की 4G-5G सर्विस को लेकर पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले यह भी कहा जाने लगा था कि 4G-5G के लॉन्च होने में देरी हो सकती है। लेकिन अब BSNL 4G और 5G को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक TCS के एक शीर्ष अधिकारी एन. गणपथी सुब्रमण्यम की तरफ से यह कहा गया है कि BSNL 4G-5G सर्विस को तय समय पर ही रोलआउट किया जाएगा। आपको याद दिला दें कि इससे पहल भारत के टेलिकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूएस इंडिया स्टैटजिक पार्टनरशिप फॉर में यह कहा खि कि स्टेट रन BSNL की दोनों हाई स्पीड सर्विस को अगले साल तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक BSNL के एक लाख बेस स्टेशन पर 4G सर्विस के 2025 में मई तक और वहीं 5G सर्विस को 2025 जून तक शुरू कर दिया जाएगा। अब TCS की तरफ से इसे तय समय में रोलआउट करने की बात कहे जान से करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। TCS ने बताया कि बीएसएनएल 4G-5G सर्विस को निर्धारित समय पर शुरू करने का पूरा प्लान है और इसके लिए कंपनी इस समय भारतीय और विदेशी टेलिकॉम कंपनियों के साथ संपर्क बनाए हुए है।
BSNL करेगा बड़ा ऐलान
TCS ने बीएसएनएल 4G-5G सर्विस को रोलआउट होने में देरी वाली बात को पूरी तरह से नकार दिया है। कंपनी ने बताया कि हमें इसके लिए 2023 जुलाई में अनुबंध प्राप्त हुआ है और इसे लागू करने के लिए हमें 24 महीने का समय दिया गया था। कंपनी ने कहा कि हमारा काम जोरों पर है और हम इसे तय समय पर आसानी से रोलाउट कर पाएंगे। इतना ही नहीं TCS की तरफ से यह भी दावा किया गया कि बीएसएनएल जल्द ही 4G-5G से संबंधित एक बड़ा ऐलान कर सकती है।