Videshi mudra; देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

मुम्बई। देश का विदेशी मुद्रा भंडा घटकर करीब 6 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. 13 दिसंबर को समाप्त हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.98 अरब डॉलर घटकर 652.87 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी. इससे पिछले हफ्ते में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.23 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 654.85 अरब डॉलर रहा था।
पिछले कुछ सप्ताह से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आ रही है. पुनर्मूल्यांकन होने के साथ रुपये में उतार-चढ़ाव कम करने के लिए आरबीआई द्वारा विदेशी मुद्रा बाजार में किए गए हस्तक्षेप को इसकी वजह माना जा रहा है. सितंबर में देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढक़र 704.88 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गया था।
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 13 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 3.04 अरब डॉलर घटकर 562.57 अरब डॉलर रहीं. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है।
समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.12 अरब डॉलर बढक़र 68.05 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार 3.5 करोड़ डॉलर घटकर 17.99 अरब डॉलर रहा. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास भारत का आरक्षित भंडार 2.7 करोड़ डॉलर घटकर 4.24 अरब डॉलर रहा।

Exit mobile version