Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी अनन्या राजे बनेगी फैशन डिजाइनर, अमेरिका से की RISD की पढ़ाई पूरी

ग्वालियर। ग्वालियर का सिंधिया राजघराना अब राजनीति ही नहीं बल्कि फैंशन डिजाइनिंग में भी हाथ अजमा रहा है। जहां एक ओर पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया  राजनीति में हैं, वहीं उनकी बिटिया रानी अनन्या राजे सिंधिया अमेरिका में RISD यानी ( रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिज़ाइन ) का कोर्स पूरा कर लिया हैं। अनन्या के कोर्स पूरा करने पर पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। दरअसल राजमाता और ज्योतिरादित्य सिंधिया  की मां स्वर्गीय माधवी राजे सिंधिया के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, लेकिन लंबे समय बाद सिंधिया परिवार को खुश होने की वजह मिली है।
अमेरिका के स्कूल से ग्रेजुएशन पूरा
ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी अनन्या राजे सिंधिया ने अमेरिका के स्कूल से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। इसकी जानकारी सिंधिया ने खुद एक्स पर पोस्ट करके लिखा है और इसे उनके जीवन में बड़ी खुशी देने वाला अहम पल बताया है। इस मौके पर अनन्या राजे सिंधिया की कुछ तस्वीरे भी सोशल मीडिया में सामने आई हैं, जिसमें उनकी मां प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया और उनके भाई महा आर्यमन सिंधिया भी साथ दिखाई दिए हैं।

मां प्रियदर्शिनी ने दी अनन्या को बधाई
मां प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने अपनी बिटिया रानी को बधाई देते हुए लिखती हैं कि मेरी प्यारी बेटी अनन्या राजे ने इस महीने की शुरुआत में रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिज़ाइन ( आरआईएसडी ) से अपनी स्नातक यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की, यह एक ऐतिहासिक क्षण है। ये ऐसे मोड़ हैं जो हमारे दिलों में हमेशा के लिए अंकित हो जाते हैं, जब हम अपने बच्चों को बढ़ते, सफल होते और हमें गौरवान्वित होते देखते हैं।

img 20240608 1253255238195565656625703
Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी अनन्या राजे बनेगी फैशन डिजाइनर, अमेरिका से की RISD की पढ़ाई पूरी 3

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles