नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकार बैंक एसबीआई को नए बॉस मिल गए हैं. अब दिनेश खारा की जगह चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है. एसबीआई ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. खारा मंगलवार को कारोबारी समय समाप्त होने पर बैंक की सेवाओं से सेवानिवृत्त हो गए हैं. शेट्टी इससे पहले एसबीआई के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक थे।
परंपरा के अनुसार, चेयरमैन की नियुक्ति एसबीआई के मौजूदा प्रबंध निदेशकों में से की जाती है. आमतौर पर सबसे वरिष्ठ प्रबंध निदेशक ही बैंक का चेयरमैन बनता है। इस बार भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी को एसबीआई का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. शेट्टी ने भारत सरकार द्वारा गठित विभिन्न कार्य बल/समितियों का भी नेतृत्व किया है. वह बैंक के खुदरा और डिजिटल बैंकिंग खंड की देखरेख भी कर चुके हैं. कृषि विज्ञान में स्नातक और भारतीय बैंकर्स संस्थान के प्रमाणित एसोसिएट शेट्टी ने 1988 में एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के रूप में अपना करियर शुरू किया था।
सामने है सबसे बड़ी चुनौती
शेट्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि एसबीआई का सालाना मुनाफा 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचाना. एक पूर्व चेयरमैन का कहना है कि शेट्टी ने एसबीआई के साथ लगभग हर सेक्टर में काम किया है. लिहाजा उनके नेतृत्व में बैंक को आगे बढ़ने में बड़ी मदद मिलेगी. अनुमान है कि वे 1 लाख करोड़ के सालाना मुनाफे की चुनौती को पार कर जाएंगे।