Recharge:  महंगे रिचार्ज पर सरकार का डंडा, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिया दो टूक जवाब

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कहते हैं, ‘टेलीकॉम नेटवर्क परफॉर्मेंस, नेटवर्क उपलब्धता, कॉल ड्रॉप, पैकेट ड्रॉप रेट्स को बढ़ाया जा सकता है। क्योंकि हम भारत में बेहतर नेटवर्क की अपेक्षा करते हैं। इसके साथ हमारी कोशिश होगी कि भारत में टैरिफ हाइक, रेट सबसे कम ही रहें। BSNL अपने टैरिफ का फैसला करेगा।’

जियो, एयरटेल, वोडाफोन और BSNL की तरफ से अभी 5G इंटरनेट की दौड़ लग रही है। भारत में अभी टेलीकॉम सेक्टर के चार ही मुख्य खिलाड़ी हैं। इस बीच 6G की तैयारियां भी कंपनियों की तरफ से शुरू हो गई हैं। अभी केंद्रीय मंत्री ने इसी मुद्दे पर बातचीत की है। साथ ही उनका कहना है कि क्वालिटी ऑफ सर्विस में सुधार करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने भारत की टेलीकॉम मार्केट पर खुलकर बातचीत की।

सिंधिया कहते हैं, ‘दुनिया में कुछ ही देश हैं जहां टेलीकॉम सेक्टर में चार बड़े खिलाड़ी देखने को मिलते हैं। भारत की गिनती भी ऐसे देशों में होती है और हम देश में टेलीकॉम सेक्टर को ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं।’ ज्योतिरादित्य सिंधिया की बात करें तो हाल ही में वह BSNL नेटवर्क पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। साथ ही बेहतर नेटवर्क लाने के लिए ट्रायल को वह खुद देख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने BSNL 5G नेटवर्क से वीडियो कॉल की थी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टेलीकॉम सेक्टर की मजबूती को भी हाइलाइट किया। उनहोंने कहा कि यही वजह है कि देश में पिछले 2 सालों में टेलीकॉम सेक्टर में 4.26 लाख करोड़ का कैपेक्स हुआ। साथ ही भारत में सबसे तेज 5जी नेटवर्क भी आया। सिंधिया कहते हैं कि मैं चाहता हूं भारत में सबसे मजबूत टेलीकॉम सेक्टर होना चाहिए और इसमें BSNL भी अहम रोल प्ले करने वाला है। क्वालिटी ऑफ सर्विस नॉर्म को भी मजबूत करने पर भी केंद्रीय मंत्री ने जोर दिया।

Exit mobile version