Pre wedding celebration: अंबानी के नाम बुक हैं इटली के पोर्ट सिटी के गिफ्ट शॉप-रेस्तरां, आम लोगों की एंट्री बंद

रोम। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन मार्च में गुजरात के जामनगर में हुआ था। उस समय इस भव्य समारोह की चर्चा हो रही थी। अब यह कपल इटली में अपना दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन करने के लिए तैयार है। अनंत अंबानी 12 जुलाई को मुंबई में राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं। इस बीच अनंत-राधिका की दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन भी जोरों-शोरों से इटली में हो रहा है। अब खबर आ रही है कि इटली के पोर्ट सिटी में सभी 24 गिफ्ट शॉप और रेस्तरां आज सिर्फ अंबानी के मेहमानों के लिए बुक हैं और इसमें आम लोगों की एंट्री नहीं होगी।

अनंत-राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में आज यानी शनिवार को 800 मेहमान इटली के पोर्ट सिटी पोर्टफिनो पहुंचेंगे। खबर है कि समारोह को खास बनाने के लिए शहर में शाम साढ़े पांच बजे के बाद केवल अंबानी परिवार और उनके मेहमानों को ही एंट्री दी जाएगी। बाकी आम लोगों के लिए सभी गिफ्ट शॉप और रेस्तरां बंद रहेंगे।

पोरटिफिनो के मेयर ने बताया कि पार्टी में आए सभी मेहमानों को एक हैंड बैग दिया जाएगा, जिससे सभी मेहमानों की शहर में एंट्री होगी। शहर में मेहमान अपनी मर्जी से कहीं भी आ जा सकेंगे। वहीं, दुकान के कर्मचारियों को अलग हैंड बैग दिया जाएगा। बता दें कि आज मशहूर सिंगर आंद्रेया बोसिलेई और वायलिनिस्ट एनस्तासिया पेतिशैक परफॉर्म करेंगे। खबर है कि इस परफॉर्मेंस का आनंद वहां के स्थानीय लोग भी ले पाएंगे।

बता दें कि मेहमान इन गिफ्ट शॉप्स से अपने लिए कोई भी यादगार उपहार ले सकते हैं और अपनी शाम को यादगार बना सकते हैं। बता दें कि शुक्रवार यानी कि 31 मई को हॉलीवुड गायिका कैटी पेरी ने कान्स में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में प्रस्तुति दी थी। इस पार्टी के लिए अंबानी परिवार ने कांस में 40 मिलियन पाउंड (423 करोड़ रुपए) का विला बुक किया था। 5 घंटे तक चलने वाली इस पार्टी में मेहमानों के लिए बड़ा फायरवर्क शो भी रखा गया था।

Exit mobile version