Patnjali vs Dabur: पतंजलि के खिलाफ डाबर ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, बाबा रामदेव की कंपनी को नोटिस जारी

नई दिल्‍ली। डाबर ने पतंजलि के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कंपनी का कहना है कि पतंजलि अपने विज्ञापन में उसके च्यवनप्राश को बदनाम कर रही है। जस्टिस मिनी पुष्कर्णा की कोर्ट में मंगलवार को इस मामले की सुनवाई हुई। अदालत ने पतंजलि को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई जनवरी के आखिरी हफ्ते में होगी। तब अंतरिम राहत पर विचार किया जाएगा। डाबर का कहना है कि पतंजलि के विज्ञापन में बाबा रामदेव झूठा दावा कर रहे हैं कि सिर्फ पतंजलि का ही च्यवनप्राश असली है। बाकी सभी ब्रांड्स को आयुर्वेद का ज्ञान नहीं है।

डाबर ने पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया। पतंजलि के उस विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की जिसमें उसके च्यवनप्राश उत्पादों को कमतर दिखाया जा रहा है। जस्टिस मिनी पुष्कर्णा की अध्यक्षता वाली अदालत ने मामले में नोटिस जारी किया है। अंतरिम राहत पर विचार करने के लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह में सुनवाई की तारीख तय की है।

हालांकि, जस्टिस पुष्कर्णा ने शुरुआत में मामले को मध्यस्थता के लिए भेजने पर विचार किया। लेकिन, डाबर के वकील ने पतंजलि के खिलाफ तत्काल आदेश देने का आग्रह किया। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक बाबा रामदेव वाले विज्ञापन में झूठा दावा किया जा रहा है कि केवल पतंजलि का च्यवनप्राश ही ‘असली’ है। बाकी सभी ब्रांड्स के पास इसकी तैयारी के लिए आवश्यक पारंपरिक आयुर्वेदिक ज्ञान नहीं है। विज्ञापन में रामदेव कहते दिख रहे हैं, ‘जिनको आयुर्वेद और वेदों का ज्ञान नहीं, चरक, सुश्रुत, धन्वंतरि और च्यवनऋषि के परंपरा में ‘ओरिजिनल’ च्यवनप्राश कैसे बना पाएंगे?’

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles