Reliance: 1 पर 1 शेयर फ्री में बांटेगी मुकेश अंबानी की कंपनी, रिलायंस के शेयरधारकों को बड़ा तोहफा

मुंबई। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अब बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक में शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की जाएगी। यानी हर एक शेयर पर आरआईएल के एक शेयर अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसके लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 5 सितंबर को होगी। बोनस शेयर कंपनी के फ्री कैश रिजर्व से जारी किए जाएंगे। कंपनी ने आज गुरुवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी है। इस ऐलान के बाद आज गुरुवार को इंट्रा डे में कंपनी के शेयर 2.6 प्रतिशत बढ़कर 3074.80 रुपये पर पहुंच गए। बता दें कि रिलायंस ने इससे पहले 2017 और 2009 में 1:1 के अनुमात से बोनस शेयर जारी किए हैं।

आज की तेजी के बाद शेयर 8 जुलाई 2024 को अपने लाइफ टाइम हाई ₹3,217.90 से सिर्फ 4.4 प्रतिशत दूर है। इस बीच, यह 26 अक्टूबर 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹2,221.05 से 38 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है। पिछले 1 साल में शेयर में करीब 24 प्रतिशत और इस साल अब तक यह शेयर 19 प्रतिशत चढ़ गया है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज 29 अगस्त, 2024 को अपनी 47वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित कर रही है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles