MP: बाबा रामदेव और सैडमैप क्या नई खिचड़ी पका रहे हैं, मध्य प्रदेश के किसानों के साथ क्या करेंगे

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार पर सरकारी नौकरी का प्रेशर कम करने और युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी छोड़, छोटे-मोटे दुकान धंधे की तरफ मोटिवेट करने के लिए गठित उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश आजकल अपना मूल काम छोड़कर बाकी सब कुछ कर रहा है। आज बाबा रामदेव के साथ MOU साइन किया गया। इसके माध्यम से बाबा रामदेव वाले पतंजलि कारोबार को सरकारी खर्चे पर मध्य प्रदेश में फैलाया जाएगा।

बाबा रामदेव को जितना योग आता है उससे कहीं ज्यादा मार्केटिंग और उद्योग आता है। उन्होंने पतंजलि वाले बाबा बालकृष्ण और उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश के बीच MOU साइन करवाया है। इस पूरे इवेंट के केंद्र में मध्य प्रदेश के किसान हैं। भारत में अडानी और अंबानी को भी अपना नेटवर्क बनाने के लिए अपने पैसे खर्च करने पड़ते हैं परंतु इस MOU इस के माध्यम से बाबा बालकृष्ण की पतंजलि कंपनी का मध्य प्रदेश में सरकारी खर्चे पर नेटवर्क बनाया जाएगा। बड़ीबात यह है कि बाबा के फायदे वाले MOU को साइन करने के लिए सेडमैप की कार्यकारी संचालक श्रीमती अनुराधा सिंघई भोपाल से हरिद्वार गई थी।

मध्य प्रदेश में किसानों को समझाने और सीखने का काम कृषि विभाग द्वारा किया जाता है लेकिन बाबा रामदेव का टारगेट पूरा करने के लिए उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश में टांग अड़ा दी है। अब CEDMAP वाले मध्य प्रदेश के किसानों को इकट्ठा करेंगे। फिर सरकारी खर्चे पर पतंजलि कंपनी के अधिकारियों को मध्य प्रदेश बुलाया जाएगा। किसानों से मिलवाया जाएगा। गौशाला के मामले में मध्य प्रदेश, भारत का तीसरा बड़ा राज्य है लेकिन अब पतंजलि वाले गौशाला मैनेजमेंट सिखाएंगे। इस सब के बीच में पतंजलि का सबसे मुख्य काम होगा जिसके लिए MOU साइन किया गया है।

यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि, रामदेव वाली पतंजलि कंपनी पिछले कुछ समय से कई बड़े विवादों में उलझी हुई है। सुप्रीम कोर्ट में हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी थी। कई उत्पादों की शुद्धता पर सवाल उठ चुके हैं। सरकारी लैब ने पतंजलि के कुछ उत्पादों की क्वालिटी को कमजोर बताया है। पतंजलि के लिए काम करने वाले, प्रोडक्ट बनाने वाले लोगों की संख्या कम होती जा रही है। कंपनी अपना प्रॉफिट इंडियन आर्मी को दान नहीं करती और ना ही प्रधानमंत्री कोष में जमा करवाती है। फिर क्या कारण है कि CEDMAP, सरकारी खर्चे पर बाबा रामदेव का कारोबार जमाने के लिए इतना उतावला हुआ जा रहा है।

img 20240704 0018301947974699411551998
MP: बाबा रामदेव और सैडमैप क्या नई खिचड़ी पका रहे हैं, मध्य प्रदेश के किसानों के साथ क्या करेंगे 3

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles