MP: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे अब बेचेंगे दूध और डेयरी प्रोडक्ट, पहले फूल बेच चुके हैं, परिवार का सुधामृत ब्रांड आ चुका है

भोपाल।  मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटे बिजनेस भी करते हैं। बड़े बेटे तो बिजनेस के साथ-साथ राजनीति में सक्रिय हैं। उनकी एक कंपनी भी है, जिसका नाम सुंदर फूड्स एंड डेयरी है। इस कंपनी ने अपना एक नया दूध ब्रांड लॉन्च किया है। विश्व दूग्ध दिवस के अवसर पर समूह नाम से दूध ब्रांड लॉन्च किया है। अभी यह कंपनी मध्य प्रदेश में दूध और डेयरी प्रोडक्ट का काम करेगी। इस कंपनी के संस्थापक कार्तिकेय सिंह चौहान औऱ सह संस्थापक कुणाल सिंह चौहान हैं। दोनों पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे हैं।

शिवराज के बेटे पहले भोपाल के बिट्टन मार्केट में फूलों की दुकान चला चुके हैं। वहां करोड़ों का बिजनेस हुआ, ऐसा बताते हैं। इसके अलावा सुधामृत नाम से भी एक ब्रांड आया था। इसके दूध और दूध के प्रोडक्ट बाजार में लांच किए गए थे। भोपाल नगर निगम के बस स्टॉप के साथ सुधामृत को दुकानें आवंटित कर दी गई थीं।

समूह ब्रांड में डेयरी उत्पादों के उत्पादन से लेकर आपूर्ति तक, सब कुछ महिलाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है। इससे महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। साथ ही महिलाएं सशक्त भी होंगी। शनिवार को कार्तिकेय सिंह चौहान ने इस ब्रांड को लॉन्च किया है।

2017 में शुरू किया था डेयरी व्यवसाय
कार्तिकेय ने बताया कि हमने 2017 में अपना डेयरी व्यवसाय शुरू किया और 2020 तक हमने स्थानीय किसानों को जोड़ा। बाद में दूध से बने उत्पाद पेश किए। व्यवसाय जब बढ़ा तब कंपनी में महिला सशक्तिकरण पर ध्यान दिया। हमारे ग्राम संग्रह केंद्र, निर्माण इकाई तथा वितरक और खुदरा विक्रेता जैसे सभी कार्यो में महिलाएं शामिल हैं।

17 जिलों में उत्पाद बेच रही है कंपनी
उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रतिदिन 80 हजार लीटर उपार्जन की क्षमता वाली सुफोडा कंपनी मध्य प्रदेश के 17 जिलों में अपने उत्पाद बेच रही है। जल्द ही इसका विस्तार पूरे मध्य प्रदेश में किया जायेगा।

Exit mobile version