गौतम अडानी 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर, टॉप 20 अमीरों ने गंवाए 60 अरब डॉलर
नई दिल्ली। दुनियाभर के शेयर बाजारों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारी गिरावट आई। इससे दुनिया के टॉप 20 अमीरों की नेटवर्थ में भारी गिरावट आई। उनकी नेटवर्थ करीब 60 अरब डॉलर कम हो गई। सबसे ज्यादा झटका दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क को लगा। टेस्ला, ट्विटर, स्पेसएक्स समेत कई कंपनियों को संभाल रहे मस्क की नेटवर्थ एक झटके में 13 अरब डॉलर कम हो गई। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस, मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के को-फाउंटर लैरी पेज और डेल कॉरपोरेशन के माइकल डेल की नेटवर्थ में 5 अरब डॉलर से अधिक गिरावट आई। सर्गेई ब्रिन ने 4.72 अरब डॉलर और एनवीडिया के जेंसन हुआंग ने 3.78 अरब डॉलर गंवाए।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिस मस्क 237 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे बड़े रईस बने हुए हैं। वह 200 अरब डॉलर से ज्यादा नेटवर्थ वाले अकेले रईस रह गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 7.73 अरब डॉलर की तेजी आई है। बेजोस 195 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट (181 अरब डॉलर) तीसरे, जकरबर्ग (178 अरब डॉलर) चौथे, बिल गेट्स (157 अरब डॉलर) पांचवें, लैरी एलिसन (156 अरब डॉलर) छठे, वॉरेन बफे (145 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बाल्मर (140 अरब डॉलर) आठवें, लैरी पेज (137 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (130 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।
अंबानी-अडानी की नेटवर्थ
भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में शुक्रवार को 2.14 अरब डॉलर की गिरावट आई। वह 111 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर बने हुए हैं। रिलायंस के शेयरों में शुक्रवार को कारोबार के दौरान दो फीसदी के करीब गिरावट रही। इस बीच गौतम अडानी 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं। उनकी नेटवर्थ में शुक्रवार को 1.57 अरब डॉलर की गिरावट आई और यह 99.6 अरब डॉलर रह गई। हालांकि वह अमीरों की लिस्ट में 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 15.3 अरब डॉलर की तेजी आई है।