Business;  अरबपति बिजनेसमैन की बेटी को हिरासत में लिया तो भड़का कारोबारी, UN में कर दी शिकायत

भारतीय मूल के पॉपुलर उद्योगपति पंकज ओसवाल ने दावा किया है कि उनकी 26 साल की बेटी को युगांडा में अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है. इंडो-स्विस बिलेनियर कारोबारी पंकज ओसवाल ने युगांडा के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में अपील दायर की है. उनका दावा है कि उनकी 26 साल की बेटी को अवैध हिरासत में लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को ‘कॉर्पोरेट और पॉलिटिकल हेरफेर’ के झूठे आरोपों के चलते 1 अक्टूबर से बिना किसी मुकदमे के हिरासत में लिया गया है. उनका आरोप है कि 17 दिन हो चुके हैं और इस तरह उनकी बेटी वसुंधरा ओसवाल को हिरासत में रखा जा रहा है जहां उनके साथ बुरा सलूक किया जा रहा है.

पंकज ने दावा किया कि उनकी बेटी वसुंधरा ओसवाल पर एक पूर्व कर्मचारी ने झूठे आरोप लगाए गए हैं. इस एंप्लाई ने कीमती सामान चुराया था और गारंटर के तौर पर ओसवाल के परिवार के साथ 200,000 डॉलर का लोन लिया था. पंकज ओसवाल की बेटी पीआरओ इंडस्ट्रीज की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और कंपनी के कामकाज का बड़ा हिस्सा इनके ही अधिकार क्षेत्र में आ रहा है।

पंकज ओसवाल एक इंडो-स्विस कारोबारी हैं जिन्होंने बुरूप होल्डिंग्स लिमिटेड कंपनी बनाई है. ये कंपनी पर्थ में स्थित है और दुनिया की सबसे बड़ी लिक्विड अमोनिया प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है. ओसवाल की अनुमानित नेटवर्थ 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा है.

img 20241017 2233115724066961743051767
Business;  अरबपति बिजनेसमैन की बेटी को हिरासत में लिया तो भड़का कारोबारी, UN में कर दी शिकायत 3

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles