Bloomberg: मुकेश अंबानी को रईसों की लिस्ट में पछाड़ दिया स्पैनिश कारोबारी ने…
एशिया के सबसे रईस शख्स और भारत के सबसे धनवान कारोबारी मुकेश अंबानी, अमीरों की ग्लोबल सूची में एक स्थान नीचे आ गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की ताजा लिस्ट (18 सितंबर 2024) के मुताबिक मुकेश अंबानी अब इस लिस्ट में 12वें स्थान पर आ गए हैं. मुकेश अंबानी को पीछे करने वाले बिजनेसमैन सिर्फ उम्र में ही उन से बड़े नहीं हैं, बल्कि कारोबारी जगत के वेटरन यानी बेहद पुराने दिग्गज हैं. ये बिजनेसमैन हैं ओर्टेगा अमानसियो और 2016 की सितंबर में ये दुनिया के सबसे रईस शख्स का ताज भी हासिल कर चुके हैं. इनका सबसे फेमस ब्रांड है Zara (ज़ारा)…
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक बीते दिन मुकेश अंबानी ने अपनी दौलत में 335 मिलियन डॉलर का इजाफा किया. इस तरह 112 अरब डॉलर की कुल नेटवर्थ के साथ 12वें स्थान पर आ गए. इससे पहले दिन में रिलायंस ग्रुप के शेयरों की कीमत में गिरावट के चलते मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 17.9 करोड़ डॉलर घटी और 111 अरब डॉलर रह गई जिससे वो 11वें नंबर से फिसलकर 12वें स्थान पर आ गए. वहीं अमानसियो ओर्टेगा गाओना की नेटवर्थ में 1.24 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ और कुल 113 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अमानसियो ओर्टेगा ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में ऊपर चढ़कर 11वें नंबर पर आ गए।
भारत के एनर्जी सेक्टर के बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी लंबे समय से ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में 11वें स्थान पर थे लेकिन स्पेन के रिटेल सेक्टर के बिजनेसमैन अमानसियो ओर्टेगा गाओना ने इस बार उनसे ये स्थान छीन लिया है।
अमानसियो ओर्टेगा गाओना कौन हैं
अमानसियो ओर्टेगा गाओना एक स्पेनिश अरबपति बिजनेसमैन हैं जो इंडिटेक्स फैशन ग्रुप के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन हैं. इंडिटेक्स फैशन ग्रुप जिसे फैशन के बड़े लग्जरी ब्रांड ज़ारा और बर्शका कपड़ों के स्टोर की चेन के लिए जाना जाता है. साथ ही उन्हें फास्ट फैशन में पायोनियर यानी अग्रणी माना जाता है. ओर्टेगा अमानशियो Indetax कंपनी के 59 परसेंट हिस्सेदारी के मालिक हैं. ओर्टेगा ने 1975 में जारा का पहला स्टोर खोला और साल 1985 में Indetax के नाम से होल्डिंग कंपनी बनाई. इंडिटेक्स फैशन ग्रुप जारा और 7 दूसरे रिटेल ब्रांड्स की पेरेंट कंपनी है. इसके पास ग्लोबल तौर पर 7400 से ज्यादा रिटेल स्टोर हैं और पिछले साल इसका राजस्व 34.1 अरब डॉलर रहा था. भारत में जारा के स्टोर टाटा ग्रुप चलाता है।
डिलीवरी बॉय बने, शर्टमेकर के यहां की नौकरी
28 मार्च 1936 को जन्मे अमानसियो ओर्टेगा गाओना के पास लंबा कारोबारी अनुभव है और 13 साल की आयु में क्लोदिंग कंपनी में डिलीवरी बॉय की नौकरी से इनका जो सफर शुरू हुआ, वो जारी है. पहले डिलीवरी बॉय का काम करने के बाद फिर टेलर की दुकान में असिस्टेंट बने और शर्टमेकर की नौकरी की. इस तरह जारा ब्रांड के मालिक ने लंबे संघर्ष के बाद कारोबारी सफलता हासिल की।