Ambani: बनारस की गलियों में नीता अंबानी.. खाई टमाटर चाट और आलू टिक्की…

उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का कार्ड देने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं. यहां पूजा-पाठ और भगवान शिव को कार्ड अर्पित करने के बाद नीता अंबानी वाराणसी के मशहूर चाट की दुकान पर गईं. वहीं बैठकर बनारस की टमाटर चाट और आलू टिक्की का स्वाद चखा.

बेटे अनंत और बहू राधिका की शादी के लिए बाबा काशी विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद लेने सोमवार को नीता अंबानी बनारस पहुंची थीं. वहां काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद वो काशी चाट भंडार पहुंचीं. इससे पहले नीता अंबानी ने गंगा आरती में भी हिस्सा लिया।

img 20240625 1650091200131293223022913
Ambani: बनारस की गलियों में नीता अंबानी.. खाई टमाटर चाट और आलू टिक्की... 3

नीता अंबानी ने कहा कि अपने बेटे अनंत और राधिका का एक फंक्शन काशी में जरूर करना चाहूंगी और उनके साथ जरूर काशी आऊंगी. नीता अंबानी ने कहा, ‘हमारे परिवार सहित पूरे देश पर महादेव का आशीर्वाद सदा बना रहे.’ नीता अंबानी ने कहा कि बेटे अनंत और राधिका की शादी के लिए आशीर्वाद मांगने बाबा विश्वनाथ के दरबार में आई हूं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles