महाराष्ट्र में महायुति की जीत से शेयर बाजार (Share Market) में भी जोरदार तेजी देखने को मिली. लेकिन इस बीच सोमवार को भी अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 992 अंक चढ़कर 80109 अंक पर, और निफ्टी 314.65 अंक बढ़कर 24,221.90 अंक पर बंद हुआ. लेकिन इस दौरान अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी टिक नहीं पाई, क्योंकि निवेशक अभी भी भयभीत हैं और उसका असर शेयर की चाल पर दिख रहा है।
दरअसल, पहले हिंडनबर्ग (Hindenburg) और अब अमेरिकी जांच एजेंसी के उठाए सवाल के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) को भारी नुकसान हुआ है. खुद गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ काफी घट गई है, फिलहाल उनकी नेटवर्थ घटकर 70 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई है, जिससे ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी खिसककर 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
इस बीच अडानी की चार कंपनियों ने आर्थिक तौर पर निवेशकों की कमर तोड़ दी है. भारतीय बिकवाली की वजह से इन 4 कंपनियों के शेयरों की कीमतें 52वी हाई के मुकाबले आधी से कम रह गई हैं. यानी पिछले एक साल के दौरान अडानी की इन 4 कंपनियों के शेयरों की कीमतें आधी हो गई हैं, जिससे निवेशकों में हाहाकार मच गया है.
1. Adani Energy Solutions Share
इस कड़ी पहला नाम अडानी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन का आता है. जिसका भाव सोमवार को गिरकर 622 रुपये तक पहुंच गया है. जबकि इस शेयर का 52 वीक हाई 1348 रुपये है. यानी पिछले एक साल में इस शेयर का भाव घटकर आधा रह गया है.
2. Adani Total Gas Ltd Share
अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है. इस शेयर का 52वीइ हाई 1,259.40 रुपये है, लेकिन लगातार गिरावट की वजह से अडानी टोटल गैस लिमिटेड का शेयर गिरकर 596 रुपये पर सोमवार को पहुंच गया. यानी शेयर करीब 60% करेक्ट हो चुका है.
3. Adani Power Share
अडानी पावर का शेयर सोमवार को कारोबर के अंत में 450 रुपये तक फिसल गया. शेयर एक साल के अंदर 50% करेक्ट हो चुका है, या कहें भाव आधा हो चुका है.
4. Adani Green Energy Share
अडानी ग्रुप के अंदर अडानी ग्रीन एनर्जी में निवेश करने वालों निवेशकों का भी बुरा हाल है. अडानी ग्रीन का शेयर पिछले एक महीने से संभल नहीं रहा है. शेयर का भाव गिरकर 955 रुपये तक पहुंच गया है. जबकि इस शेयर का 52 वीक हाई 2174 रुपये है, यानी ये शेयर अपने एक साल के हाई से 60 फीसदी तक फिसल चुका है. ऐसे में निवेशकों को परेशान होना लाजिमी है।