Adani Bribe Case: अमेरिका से आई खबर और फुर्र हो गई गौतम अडानी की ₹10,13,27,30,32,800 दौलत, अरबपतियों की टॉप 20 लिस्ट से हुए बाहर

Adani Bribe Case: अडानी समूह के मालिक और देश के दूसरे सबसे दौलतमंद उद्योगपति गौतम अडानी एक बार फिर से मुश्किलों में घिर गए हैं. हिंडनबर्ग का भूत अभी पूरी तरह से भागा भी नहीं था कि अमेरिका से एक और बुरी खबर आ गई. गौतम अडानी की कंपनी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगे हैं.  उनपमर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. इस खबर के आते ही अडानी के शेयर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और गौतम अडानी अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर हो गए. जो अडानी बिलेनियर्स की लिस्ट में कभी दूसरे-तीसरे पायदान पर रहा करते थे, अमेरिका से आती खबरों की वजह से 25वं पाययदान पर पहुंच गए हैं।

अमेरिका घूसकांड की खबर के बाद अडानी के शेयरों में ऐसी बिकवाली हावी हुई कि कुछ ही घंटों में अडानी समूह का मार्केटकैप 2.53 लाख करोड़ रुपये कर गिर गया. अडानी के शेयरों में गिरावट और मार्केट कैप धड़ाम होने के चलते गौतम अडानी की संपत्ति चंद घंटों में 12 अरब डॉलर तक गिर गई. अगरप भारतीय रुपयों में देखे तो अमेरिका से आई खबर ने गौतम अडानी की संपत्ति में  10,13,27,30,32,800 रुपये की सेंधमारी हो गई है.  संपत्ति गिरते ही अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी खिसक गए. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी जो इस खबर के आने से पहले 17वें नंबर पर थे, लुढ़कर 25वें स्थान पर पहुंच गए.  उनकी संपत्ति 12 अरब डॉलर से गिरकर 57.4 अरब डॉलर रह गई।

अडानी पर अमेरिका में लगे गंभीर आरोप और वारंट की खबरों ने अडानी के सभी शेयरों में बिकवाली को हवा दे दी. अडानी के अधिकांश शेयर धड़ाम हो गए.य अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज , अडानी पोर्ट्स में 15 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. वहीं अडानी पावर, अडानी ग्रीन 13 से 17 फीसदी तक धड़ाम हो गया. वहीं अडानी एनर्जी सॉल्यूशन 20 फीसदी तक गोता लगा चुका है. एसीसी में 12 फीसदी से णअधिक और अबुंजा सीमेंट 13 फीसदी तक गिर चुका है।

गौतम अडानी पर क्या है आरोप 


अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए है. अडानी और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं.  गौतम अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट निकाले गए हैं.  गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी समेत 7 लोगों पर सौर ऊर्जा से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2110 करोड़ रिश्वत देने का आरोप लगाया है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles